व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
प्रसिद्ध विश्वप्रेमी मरीना शेख द्वारा स्थापित गैर सरकारी संगठन राइज़िग – वल्र्ड फाउण्डेशन एवं कै. श्रीमन्त राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पावन स्मृति में शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जनजन को लाभान्वित करने की दृष्टि से, ग्वालियर के ख्यातनाम प्रबुद्ध व्यक्ति डाॅ. सुनील सिंह राठौर द्वारा स्थापित व्ही.आई.एस.एम. समूह के सयुक्त तत्वाधान में राइज़िग वल्र्ड फाउण्डेशन की संचार एवं अनुदान संचालक नन्दिनी सिंह के नेतृत्व में, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन व्हीआईएसएम कैम्पस में दिनांक 07 दिसम्बर 2020 सोमवार दोपहर एक बजे किया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्वकल्याण की भावना से प्रेरित नन्दिनी सिंह के कदम इस वैश्विक महामारी में भी नहीं रूके और राईज़िग वल्र्ड फाउण्डेशन के माध्यम से कृषि, पुलिस सुरक्षा, व महिला स्वास्थ्य सम्बन्धित अनेक कार्यक्रमांे को सफलता पूर्वक पूर्ण किया है।
व्हीआईएसएम समूह में कार्यरत चिकित्सकों, व प्राध्यापकगणों एवं अन्य 25 स्वयंसेवियांे के साथ मिलकर, आयृर्वेदिक महत्व, अशोक एवं फलदार वृक्षांे के 50 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अगले सोपान पर व्हीआईएसएम के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर और मुख्य अतिथि नन्दिनी सिंह ने अपनी – अपनी संस्थाओं द्वारा किये जा रहें सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी संस्था के फैसबुक, इन्स्टाग्राम, व ट्विटर पर उपलब्ध है।